Driving Licence Check Kaise Kare?

0
590
Driving Licence Check Kaise Kare
Driving Licence Check Kaise Kare

Driving Licence Check Kaise Kare? ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करे अगर अपने Driving Licence का फार्म भरा था अपने Driving Licence बनवाया हैं तो आज में आपकों बताउगा की कैसे हम अपने Driving Licence को चेक कैसे करे !

आज कल Driving Licence सभी के पास होता हैं अगर नहीं है तो आपको पता होगा की Driving Licence ना होने पर वाहन का चालान काट दिया जाता हैं अगर आपके पास Driving Licence हैं तो आप वाहन को चला सकते हो आपका वाहन का कोई चालान नहीं कटेगा !

तो दोस्तों आज कल Online Driving Licence Check Kaise Kare? – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का बेहद आसान तरीका! बताऊंगा आप अपने Android फ़ोन से Driving Licence चेक कर सकते हो तो चलिए आपको बताता हूँ की Driving Licence चेक कैसे करें !

यहाँ भी पड़े  Bijili Bill Check Online बिजली का बिल मोबाइल से कैसे निकले

Driving Licence Check कैसे करे?

Driving Licence चेक करने के लिए आपको कम्प्यूटर या अपने फ़ोन में भारत सरकार की Offical Website पर जाना होगा तभी आप Driving Licence चेक कर सकते हो ऑनलाइन ये बहुत आसान तरीका हैं Driving Licence चेक करने का !

 1  तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भारत सरकार की Parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपको Online Services पर क्लिक कर देना हैं !

Online Services पर क्लिक कर देना के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा Know Your Licence Details तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं !

 2  Now Your Licence Details पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको Driving लाइसेंस से जुडी जानकारी देनी होगी !

 Driving Licence Check Kaise Kare
Driving Licence Check Kaise Kare

तो आपको Driving Licence No देना होगा और Date Of Birth डाल देनी है और आपको Enter Verification Code भर देना हैं फिर आपको Check Status पर क्लिक कर देना हैं !

 3  जैसी ही आप Check Status पर क्लिक करते हैं तो आपके सपने एक नया पेज ओपन होगा उस पेज में आपको Driving Licence से जुडी साडी जानकारी आपको मिल जाएगी जैसे Driving License Details और Driving License Validity और Class Of Vehicle Details सब जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी !

तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन Driving Licence चेक कर सकते हो इसके लिए आपके पास Driving Licence No और Date Of Birth पता होना जरुरी हैं तभी आप ऑनलाइन Driving Licence चेक कर सकते हो !

Driving Licence चेक करने वाला Apps Download

इसके आलावा आप अपने फ़ोन से Driving Licence चेक कर सकते हो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से mParivahan नाम की एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और उस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इंस्टाल करना होगा इस ऐप में आपको बहुत सरे ऑप्शन मिल जायेंगे तो आप इस एप्लीकेशन के जरिये भी Driving Licence चेक कर सकते हो !

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here