E-shram Card Download Kaise Kare | How To Download E Shram Card

0
294
E-shram Card Download Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि E-shram Card Download Kaise Kare | How To Download E Shram Card घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अगर आप लोगों ने ई-श्रम कार्ड बनवाया है और आप घर बैठे कैसे E Shram Card Download करें।

E-shram पोर्टल पंजीकरण सीएससी लॉगइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप लोग ई श्रम पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हो और अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हो अपने मोबाइल फोन से आपको बता दे की ई श्रम पोर्टल पर सीएससी पंजीकरण चालू है।

सरकार द्वारा निकाली गई योजना सभी क्षेत्रों के कामगारों को सीधा लाभ देने के लिए शुरू किया है आपको बता दें कि 40.7 करोड श्रम कार्ड तैयार किया गया है जिससे आप सरकार द्वारा निकाली गई योजना का आसानी से लाभ ले सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें घर बैठे अपने मोबाइल फोन से उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।

ई-श्रमिक कार्ड के फायदे 2022 | E Shram Card benefits in Hindi

UAN Card के फायदे के बारे में हम जानेंगे E-shram कार्ड के फायदे बहुत है देश में बेरोजगारी बहुत हैं ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा बेरोजगारों की मदद करने के लिए शुरुआत की गई है इसलिए सरकार ने मजदूरों से पंजीकरण करने के लिए कहा गया है और बहुत लोगों ने इसमें पंजीकरण किया है।

इ श्रम कार्ड से मजदूरों और गरीबों को बहुत ही मदद मिलने वाली है इस कार्ड से आपको 10000 तक की मदद मिल सकती है और भी बहुत सारे फायदे हैं जो आपको इ श्रम कार्ड मैं मिल जाएंगे।

इसी योजना मैं आपको E-shram कार्ड के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसी भी योजना से आपको सीधे राशि भेजी जाएगी और आप उस राशि का लाभ उठा सकते हो इसमें आपको हर महीने ₹1000 – ₹500 की राशि दी जाएगी जो आपके खाता में भेजी जाएगी।

जब भी सरकार किसी भी प्रकार की योजना निकाल लेगी इ श्रम कार्ड द्वारा आपको फायदा होगा इ श्रम कार्ड आप लोग फ्री में बना सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो।

DepartmentLabour And Employment Dept
CountryIndia
SchemeMinistry of Labour & Employment
Launched Date26th August 2021
Launched ByBhupender Yadav, Labour Minister
HelpDesk N.14434
Official Websiteeshram.gov.in

ई श्रम योजना क्या है | e-shram Yojana Kya Hai in Hindi

e-shram योजना भारत सरकार द्वारा निकाली गई योजना है यह योजना हर देश में मौजूद है इस योजना में संगठित क्षेत्र के कामगारों को दूर करने के लिए किया गया है और इसमें सभी क्षेत्र के कामगारों की जानकारी मिल जाएगी कि श्रम कार्ड रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्रों को सरकार द्वारा निकाली गई योजना से उन लोगों को जिन्होंने e-shram Card बनवा लिया है उनको सीधा लाभ मिलेगा।

बहुत लोग होते हैं जिनके पास कोई काम नहीं होता है या फिर जिन्हें काम नहीं मिलता है जिसके कारण वह पैसे कमा नहीं सकते हैं उन लोगों के लिए सरकार द्वारा श्रम कार्ड की योजना निकाली गई है ताकि सरकार के द्वारा इन लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके जिनसे इनकी जरूरतमंद आवश्यकताएं पूरी हो जाए।

E Shram Card Download Pdf 2022

अगर आप लोगों ने ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप लोग ई श्रम कार्ड पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके E Shram Card Download Pdf कर सकते हो।

Download PDF

E Shram Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से हैं ई श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ Importan Document होना बहुत ही जरूरी है और साथ ही साथ आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरूरी है तभी आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ई श्रम कार्ड बना पाएंगे।

  1. आधार कार्ड (Aadhar Number)
  2. बैंक खाता डिटेल्स (Bank Details)
  3. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  4. नॉमिनी डीटेल्स (Nominee Details)

E-shram Card Download Kaise Kare | How To Download E Shram Card

अगर आप लोगों ने ई श्रम कार्ड बनवा लिया है या ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया गया है तो आप लोग घर बैठे अपने ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि E-shram Card Download Kaise Kare नीचे कुछ स्टेप को फॉलो करके आप अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करे।

1. ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये 

इ श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको esharam.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है उसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है आप इसके होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाओगे।

2. REGISTER On E-Shram पर क्लिक करे

अब जैसी आप esharam.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर आते हो तो आपको होम पेज पर Register On e-Sharm का ऑप्शन नजर आएगा अब आपको इस पर क्लिक कर देना है आप यहां से फ्री में अपना e-Sharm Card Online अप्लाई कर सकते हो।

E-shram Card Download Kaise Kare

3. Aadhar Card लिंक Mobile Number दर्ज करे

अब आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा जो नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक हो और कैप्चा कोड इंटर करें और फिर आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4. अब OTP को दर्ज करे

अब आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा अब आपको उस ओटीपी को इंटर करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5. अब Aadhar Number और OTP दर्ज करे

अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर आपको I agree to the Term Condition के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर आपको संबित पर क्लिक करें और फिर आपके फ़ोन पर एक और OTP आएगा।

6. DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करे

अब जैसे आप अपनी OTP Enter करते हो और Validate पर क्लिक करते हो तो अब आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे UPDATE PROFILE और DOWNLOAD UAN CARD अब आपको अपना श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप आसानी से अपना आश्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हो अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन घर बैठे और साथ ही साथ आप नीचे दिए गए DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हो।

E-shram Card Download से संबंधित प्रश्न-उत्तर

E श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?

ई श्रम कार्ड कोई भी बनवा सकता है घर का नौकर नौकरानी काम वाली बाई बेरोजगार रोजगार कर्मचारी नौकरी वाले दर्जी बिजली वाले नौकरी वाले सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपना श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

E-shram कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?

अगर आप लोगों की उम्र 18 वर्ष से नीचे हैं और 60 वर्ष से ऊपर हैं तो आप लोग ई श्रम कार्ड बनवा नहीं सकते हैं और ना ही आपको ई श्रम कार्ड का लाभ मिलेगा श्रम कार्ड बनाने के लिए है 18 वर्ष से ऊपर आयु होना बहुत ही जरूरी है और 60 साल से नीचे वाले लोग अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

E-shram कार्ड कितने रुपए में बनता है?

इ श्रम कार्ड आप लोग घर बैठे फ्री में भी बना सकते हो और अगर आप नजदीक दुकानदार के पास जाओगे तो वह आपसे ₹60 भी ले सकता है ₹100 भी ले सकता है और 150 रुपए तक भी ले सकता है।

E-shram कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

इ श्रम कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप लोगों को E-shram ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और आप वहां से E-shram Card List 2022 देख सकते हो।

ये भी पड़े –

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here