Pan Card Kaise Banaye – 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं

0
591
Pan Card Kaise Banaye ?
Pan Card Kaise Banaye ?

Pan Card Kaise Banaye – 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं तो आज का Topic बहुत ही Interested होने वाला है आज के इस Article में आपको बताऊंगा कि मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये ? How To Apply Pan Card Online In Mobile Phone

तो दोस्तों अगर आप अपने Phone से घर बेटे पैन कार्ड बनाना चाहते है तो आपको NSDL की वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते हो आज कल सब को Pen Card की जरूरत होती है और हर जगह फॉर्म Online Apply करते है तो आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन फॉर्म Apply कर सकते हो !

तो आप अपने फोन से Online Apply कर सकते हो तो Pan Card का फॉर्म कैसे Apply करते है How To Apply Pan Card Online In Mobile Phone ये सब इस लेख में बताऊंगा तो ये सब जानने के लिए इस लेख को पूरा पड़े और जानिए कि मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये ?

Pan Card Kaise Banaye – मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये ?

Pan Card Kaise Banaye आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023 ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं पैन कार्ड बनाने वाला ऐप फ्री पैन कार्ड अप्लाई पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं?

अगर आपको Pen Card का फॉर्म Online Apply करना है अपने फ़ोन में तो आपको उसके लिए Google पर NSDL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसके लिए आपको ये कुछ Step Follow करनी होगी !

1. तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google में Type करे Apply For Pen Card तो आप NSDL की वेबसाइट पर जाना है फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा !

Pan Card Kaise Banaye ?
Pan Card Kaise Banaye ?

Online Pan Application

  1. New Pan – Indian Citizen
  2. INDIVIDUAL

Applicant Information

  • Shri, Smt, Kumari
  • Last Name
  • First Name
  • Date of Birth
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Captecha Code

फिर दोस्तों आपको पूरी इंफॉर्मेशन डालने के बाद आपको सिंपली संबित पर क्लिक कर देना या और फिर आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा !

2. फिर दोस्तों आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको एक Token नंबर मिलेगा तो आप उस Token नंबर को कहीं पर नोट कर लेना है क्योंकि बाद में जाकर इस टोकन की जरूरत पड़ेगी उसके बाद सिंपली आपको Continue With PAN Application Form पर क्लिक कर देना !

3. फिर दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा तो आपको उसमें तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा !

Choose Any One

  • Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
  • Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
  • Forward Application Documents Physically

अब दोस्तों आपको इस ऑप्शन पर (Forward Application Documents Physically) क्लिक कर देना

4. अब दोस्तों आपको पूरी इंफॉर्मेशन डालनी होगी तो आप अपना नाम पता पिता का नाम लिंग आदि इंफॉर्मेशन भर ले और दोस्तों सबसे जरूरी आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने होंगे तभी आप का पैन कार्ड ऑनलाइन कर पाएंगे !

5. जब दोस्तों आप पूरी इंफॉर्मेशन भर लोगे तब आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा तो दोस्तों आप ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने डिटेल आ जाएगा कि आप को कितना पेमेंट पर करना होगा तो आप पेमेंट पर कर दे और फिर आपको proceed payment पर क्लिक कर देना !

6. अब दोस्तों आप अपना Form का प्रिंट निकाल ले और दो फोटो और हस्ताक्षर कर दे फिर आप इस फॉर्म को आयकर विभाग को भेज दे !

दोस्तों इस Step को फॉलो करके आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हो आज के इस आर्टिकल मैं आप समझ गए होंगे कि पैन कार्ड कैसे ऑनलाइन अप्लाई करते हैं !

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंदी जय भारत

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here