Propose Day Ke Liye Kuch Shayari Girlfriend Or Boyfriend Ke Liye

0
335
Propose Day Ke Liye Kuch Shayari Girlfriend Or Boyfriend Ke Liye

Propose Day Ke Liye Kuch Shayari Girlfriend Or Boyfriend Ke Liye जैसे कि आप लोगों को पता है फरवरी का पूरा महीना रोमांटिक और हर प्रेमी के लिए खास है आज प्रपोज डे है और आज के दिन हर हर लड़का और लड़की एक दूसरे को प्रपोज करते हैं

अपने प्यार का इजहार करते हैं तो ऐसे में प्रपोज करने के लिए कुछ शायरी दी गई है जिसके जरिए आप अपने प्रेमी को प्रपोज कर सकते हो प्रपोज करने वाली शायरी हिंदी में लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरीप्रपोज करने वाली शायरी मराठीप्रपोज शायरी डाउनलोड।

Propose Day 2022 Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend And Boyfriend के लिए कुछ शायरी दी गई है जिन्हें आप अपनी प्रेमिका अपने दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को सुना सकते हो उन्होंने शेयर भी कर सकते हो।

Propose Day Ke Liye Kuch Shayari Girlfriend Or Boyfriend Ke Liye

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

यूं तो सपने बहुत हंसी होते हैं,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हें हम आज भी हैं,
बस इज़हार नहीं करते!!!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!!!

दिल यह मेरा प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है!!!

आपकी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफसाने बया करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब आपकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है!!!

याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
इस रवानगी से में क्या कहूं..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है..
Happy Propose Day

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते
क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है..
अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे
और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे।

तेरी जरूरत है जिंदगी में मेरी,
तेरी चाहत है जिंदगी में मेरी,
कुछ ना मिले तो जी लेंगे,
पर तू ना मिली तो नहीं चलेगी जिंदगी मेरी
I Love You Jaan

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

अगर तू अपनी ज़िन्दगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिंदगी में रूह में बसा ले।
आई लव यू.

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
आपकी साँसो से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल ना जाना
क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में

तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं

मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है
जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं
तू आंखें बंद करे तो मैं ही नज़र आऊं
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ

महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी

बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे

Propose Day Related searches

  • प्रपोज करने वाली शायरी हिंदी में
  • propose lines for gf in hindi
  • बेस्ट प्रपोजल लाइन्स इन हिंदी
  • 2 line propose shayari in hindi
  • best proposal lines in hindi
  • propose shayari in hindi english
  • love प्रपोज करने की शायरी
  • लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी
  • propose day shayari female
  • 2 line propose shayari in hindi
  • propose shayari in hindi 2021
  • best propose shayari in hindi
  • propose shayari in hindi english
  • propose day shayari in english
  • propose day shayari for husband
  • heart touching proposal lines in hindi

ये भी पड़े –

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत। 

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here